Chapter 15
Purushottama Yoga
Verse 5
Sanskrit
निर्मन्ममोहो जितसंगदोषा अध्यात्मनित्या विनिवृत्तकामाः। दद्रेर्विभुक्ताः सुखदुःखसंज्ञेच्छन्न्यमूढाः पदमव्ययं तत्॥५॥
Hindi Translation
जिनका मान और मोह नष्ट हो गया है, जिन्होंने आस्तिक रूप दोष को जीत लिया है, जिनकी परमात्मा के स्वरूप में नित्य स्थिति है और जिनकी कामनाएँ पूर्ण रूप से नष्ट हो गयी हैं—वे सुख-दुःख नामक द्वन्द्वों से दद्रेर्विभुक्ताः हैं।
English Translation
Those who have conquered pride, attachment, and faults, who are always spiritual, who have renounced desires, who are free from dualities of pleasure and pain, who are free from delusion, and who are established in the imperishable state.