Chapter 16
Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 10
Sanskrit
काममाश्रित्य दुष्पुरं दम्भमानमदांवताः | मोहाद्गृहीतवासदृग्रहान्प्रवर्तन्तेऽशुचिवृत्ताः ॥१०॥
Hindi Translation
वे दम्भ, मान और मद से युक्त मनुष्य किसी प्रकार भी पूर्ण न होने वाली कामनाओं का आश्रय लेकर, अज्ञान से मिथ्या सिद्धांतों को ग्रहण करके और भ्रष्ट आचरणों को धारण करके संसार में विचरते हैं ॥१०॥
English Translation
Clinging to desires, wicked, arrogant, and haughty, deluded by ignorance, they take refuge in false doctrines and engage in impure conduct in the world.