Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 13
Sanskrit
इदमध मया लब्धमिमं मनोरथम् | इदमस्तीदमपि मे भविष्यति पुनर्धनम् || १३ ||
Hindi Translation
वे सोचा करते हैं कि मैंने आज यह प्राप्त कर लिया है और अब इस मनोरथ को प्राप्त करूँ लूँगा | मेरे पास यह इतना धन है और फिर भी यह हो जायेगा || १३ ||
English Translation
They say to themselves, This much has been secured by me today and now I shall realize this ambition. So much wealth is already with me and yet again this shall be mine.
Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 14
Hindi Translation
वह शत्रु मेरे द्वारा मारा गया और उन दूसरे शत्रुओं को भी मैं मार डालूँगा। मैं ईश्वर हूँ, ऐश्वर्य का भोगने वाला हूँ, मैं सब सिद्धियों से युक्त हूँ, बलवान् तथा सुखी हूँ ॥१४॥
English Translation
That enemy has been slain by me and I shall kill those others too. I am the Lord of all, the enjoyer of all power; I am endowed with all supernatural powers, and am mighty and happy. (16.14)
swipe Swipe to navigate
14 / 24