Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 14
Sanskrit
असोऽयमयि हतः शत्रुर्हनिष्ये चापरानपि । ईश्वरोऽहमहं भोगी सिद्धोऽहं बलवान्सुखी ॥१४॥
Hindi Translation
वह शत्रु मेरे द्वारा मारा गया और उन दूसरे शत्रुओं को भी मैं मार डालूँगा। मैं ईश्वर हूँ, ऐश्वर्य का भोगने वाला हूँ, मैं सब सिद्धियों से युक्त हूँ, बलवान् तथा सुखी हूँ ॥१४॥
English Translation
That enemy has been slain by me and I shall kill those others too. I am the Lord of all, the enjoyer of all power; I am endowed with all supernatural powers, and am mighty and happy. (16.14)
Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 15
Hindi Translation
मैं बड़ा धनी और बड़े कुल वाला हूँ, मेरे समान दूसरा कौन है? मैं यज्ञ करूँगा, दान दूँगा और आनन्द मनाऊँगा—ऐसे अज्ञान और मोहित रहने वाले ॥१५॥
English Translation
I am wealthy and own a large family; who else is like unto me? I will sacrifice to gods, I will give alms, I will make merry. (16.15)
swipe Swipe to navigate
15 / 24