Chapter 16
Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 15
Sanskrit
आढ्योऽभिजनवानस्मि कोऽन्योऽस्ति सदृशो मया । यक्ष्ये दास्यामि मोदिष्य इत्यज्ञानविमोहिताः ॥१५॥
Hindi Translation
मैं बड़ा धनी और बड़े कुल वाला हूँ, मेरे समान दूसरा कौन है? मैं यज्ञ करूँगा, दान दूँगा और आनन्द मनाऊँगा—ऐसे अज्ञान और मोहित रहने वाले ॥१५॥
English Translation
I am wealthy and own a large family; who else is like unto me? I will sacrifice to gods, I will give alms, I will make merry. (16.15)