Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 3
Sanskrit
तेजः क्षमा धृतिः शौचमद्रोहो नातिमानिता । भवति संपदं देवीभिभाजतस्य भारत ॥३॥
Hindi Translation
तेज, क्षमा, धैर्य, बाहर की शुद्धि एवं किसी में भी शत्रुभाव का न होना और अपने में पूज्यता के अभिमान का अभाव—ये सब तो है अर्जुन ! देवी सम्पदा को लेकर उत्पन्न हुए पुरुष के लक्षण हैं ॥३॥
English Translation
Sublimity, forbearance, fortitude, external purity, bearing enmity to none and absence of self-esteem—these are the marks of him, who is born with the divine gifts Arjuna. (3)
Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 4
Hindi Translation
हे पार्थ ! दम्भ, घमण्ड और अभिमान तथा क्रोध, कठोरता और अज्ञान भी — ये सब आसुरी-सम्पदा को लेकर उत्पन्न हुए पुरुष के लक्षण हैं ॥४॥
English Translation
Hypocrisy, arrogance and pride, and anger, sternness and ignorance too,—these are marks of him, who is born with demoniac properties.
swipe Swipe to navigate
4 / 24