Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 7
Sanskrit
प्रवृत्तिं च निवृत्तिं च जना न विदुरासुराः। न शौचं नापि चाचारो न सत्यं तेषु विद्यते॥७॥
Hindi Translation
आसुरी स्वभाव वाले मनुष्य प्रवृत्ति और निवृत्ति—इन दोनों को ही नहीं जानते। इसलिए उनमें न तो बाहर-भीतर की शुद्धि है, न श्रेष्ठ आचरण है और न सत्यभाषण ही है॥७॥
English Translation
Men possessing a demoniac disposition know not what is right activity and what is right abstinence from activity. Hence they possess neither purity (external or internal) nor good conduct nor even truthfulness.
Chapter 16 Daivasura Sampad Vibhaga Yoga
Verse 8
Hindi Translation
वे आसुरी प्रकृति वाले मनुष्य कहा करते हैं कि जगत आश्रय रहित, सर्वथा असत्य और बिना ईश्वर के, अपने-आप केवल स्त्री-पुरुष के संयोग से उत्पन्न है, अतएव केवल काम ही इसका कारण है। इसके सिवा और क्या है?॥८॥
English Translation
Men possessing a demoniac disposition say that the world is without foundation, without God, born of mutual union of male and female only; therefore, desire alone is its cause. What else can there be?
swipe Swipe to navigate
8 / 24