Chapter 17
Shraddhatraya Vibhaga Yoga
Verse 21
Sanskrit
यचु प्रत्युपकारार्थं फलमुच्छिष्ट वा पुनः। दीयते च परिकिल्बिषं तदानं राजसं स्मृतम्॥२१॥
Hindi Translation
किंतु जो दान क्लेशपूर्वक तथा प्रत्युपकार के प्रयोजन से अथवा फल को दृष्टि में रखकर फिर दिया जाता है, वह दान राजस कहा गया है ॥२१॥
English Translation
A gift which is bestowed in a grudging spirit and with the object of getting a service in return or in the hope of obtaining a reward, is called Rajasika.