Chapter 17 Shraddhatraya Vibhaga Yoga
Verse 24
Sanskrit
तस्मादोमित्युदाहृत्य यज्ञदानतपःक्रियाः । प्रवर्तन्ते विधिनोक्ताः सततं ब्रह्मवादिनाम् ॥२४॥
Hindi Translation
इसलिए वेदमन्त्रों का उच्चारण करने वाले श्रेष्ठ पुरुषों की शास्त्रविधि से नियत यज्ञ, दान और तपस्व रूप क्रियाएँ सदा 'ॐ' इस परमात्मा के नाम को उच्चारण करके ही आरम्भ होती हैं ॥२४॥
English Translation
Therefore, acts of sacrifice, charity and austerity as enjoined by sacred precepts are always commenced by noble souls given to the recitation of Vedic chants with utterance of the divine name OM.
Chapter 17 Shraddhatraya Vibhaga Yoga
Verse 25
Hindi Translation
तत् अर्थात् 'तत्' नाम से कहे जाने वाले परमात्मा का ही यह सब है—इस भाव से फल को न चाहकर नाना प्रकार की यज्ञ, तपस्व रूप क्रियाएँ तथा दान रूप क्रियाएँ कल्याण की इच्छा वाले पुरुषों द्वारा की जाती हैं ॥२५॥
English Translation
With the idea that all this belongs to that Supreme Being, various acts of sacrifice, austerity and charity are performed by men desiring welfare, without attachment to the fruits.
swipe Swipe to navigate
25 / 28