Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 12
Sanskrit
अनिष्टमिष्टं मिश्रं च त्रिविधं कर्मणः फलम् | भक्तव्यर्गानां प्रेय न तु संन्यासिनां वच्चित् || १२ ||
Hindi Translation
कर्म फल का त्याग न करने वाले मनुष्यों के कर्मों का तो अच्छा, बुरा और मिला हुआ—ऐसे तीन प्रकार का फल मरने के पश्चात् अवश्य होता है; किन्तु कर्मफल का त्याग कर देने वाले मनुष्यों के कर्मों का फल किसी काल में भी नहीं होता ॥ १२ ॥
English Translation
Welcome, unwelcome and mixed-threefold, indeed, is the fruit that accrues hereafter from the actions of the unrenouncing. But there is none ever for those who have renounced.
Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 13
Hindi Translation
हे महाबाहो! सम्पूर्ण कर्मों की सिद्धि के पाँच हेतु कर्मों का अन्त करने के लिये उपाय बतलाने वाले सांख्य-शास्त्र में कहे गये हैं, उनको तु मुझसे भलीभाँति जान ॥ १३ ॥
English Translation
O mighty-armed, understand these five causes by me explained, which are declared in the Sankhya doctrine as the means for the accomplishment of all actions.
swipe Swipe to navigate
13 / 78