Chapter 18
Moksha Sanyasa Yoga
Verse 24
Sanskrit
यत् कामसुखं कर्म साहंकारेण वा पुनः । क्रियते बहुलालयासं तद्राजसमुदाहृतम् ॥२४॥
Hindi Translation
परन्तु जो कर्म बहुत परिश्रम से युक्त होता है तथा भोगों को चाहने वाले पुरुष द्वारा या अहंकार युक्त पुरुष द्वारा किया जाता है, वह कर्म राजस कहा गया है ॥२४॥
English Translation
That action, however, which involves much strain and is performed by one who seeks enjoyments or by a man full of egotism, has been spoken of as Rajasika. (24)