Chapter 18
Moksha Sanyasa Yoga
Verse 28
Sanskrit
अयुक्तः प्राकृतः स्तम्भः शठो नैष्कृतिकोऽजलः । विषादी दीर्घसूत्री च कर्ता तामस उच्यते ॥ २८ ॥
Hindi Translation
जो कर्ता अयुक्त, शिक्षा से रहित, घमंडी, धूर्त और दूसरों की जीविका का नाश करने वाला तथा शोक करने वाला, आलसी और दीर्घसूत्री है—वह तामस कहा जाता है ॥२८॥
English Translation
Lacking piety and self-control, uncultured, arrogant, deceitful, inclined to rob others of their livelihood, slothful, down-hearted and procrastinating, such a doer is called Tamasika.