Chapter 18
Moksha Sanyasa Yoga
Verse 47
Sanskrit
श्रेयः स्वधर्मो विगुणः परधर्मात्स्वनुष्ठितात् । स्वभावनियतं कर्म कुर्वन्नाप्नोति किल्बिषम् ॥४७॥
Hindi Translation
अच्छी प्रकार आचरण किये हुए दूसरे के धर्म से गुणरहित भी अपना धर्म श्रेष्ठ है, क्योंकि स्वभाव से नियत किये हुए स्वधर्म रूप कर्म को करता हुआ मनुष्य पाप को नहीं प्राप्त होता ॥४७॥
English Translation
Better is one’s own duty, though devoid of merit, than the duty of another well-performed; for performing the duty ordained by his own nature man does not incur sin.