Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 55
Sanskrit
भक्त्या मामभिजानाति यावान्यश्चास्मि तत्त्वतः | ततो मां तत्त्वतो ज्ञात्वा विशते तदनन्तरम् || ५५ ||
Hindi Translation
उस पर भक्ति के द्वारा वह मुझ परमात्मा को, मैं जो हूँ और जितना हूँ, ठीक वैसा-का-वैसा तत्व से जान लेता है; तथा उस भक्ति से मुझ को तत्व से जानकर तत्काल ही मुझमें प्रविष्ट हो जाता है ॥५५॥
English Translation
Through that supreme devotion he comes to know Me in reality, what and how great I am; and thereby knowing Me in essence he forthwith enters into My being.
Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 56
Hindi Translation
मेरे परायण हुआ कर्मयोगी तो सम्पूर्ण कर्मों को सदा करता हुआ भी मेरी कृपा से सनातन अविनाशी परमपद को प्राप्त हो जाता है ॥५६॥
English Translation
The Karmayogi, however, who depends on Me, attains by My grace the eternal, imperishable state, even though performing all actions. (18.56)
swipe Swipe to navigate
56 / 78