Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 58
Sanskrit
मच्चितः सर्वदुर्गाणि मत्सादातात्ययिसि | अथचेतमहंकारात् शोष्यसि विनृश्नुसि ॥५८॥
Hindi Translation
उपयुक्त प्रकार से मुझमें चितवाला होकर तू मेरी कृपा से समस्त संकटों को अनायास ही पार कर जायेगा और यदि अहंकार के कारण मेरे वचनों को न सुनेगा तो नष्ट हो जायेगा अर्थात् परमार्थ से भ्रष्ट हो जायेगा ॥५८॥
English Translation
With your mind thus given to Me, you shall tide over all difficulties by My grace. And if, from egotism, you will not listen, you will be lost.
Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 59
Hindi Translation
जो तू अहंकार का आश्रय लेकर यह मान रहा है कि ‘मैं युद्ध नहीं करूंगा’, तेरा यह निश्चय मिथ्या है, क्योंकि तेरा स्वभाव तुझे जबरदस्ती युद्ध में लगा देगा ॥५९॥
English Translation
If you think, 'I will not fight,' taking shelter in egoism, your determination is false, for your nature will compel you to engage in battle.
swipe Swipe to navigate
59 / 78