Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 59
Sanskrit
यदहंकारमाश्रित्य न योत्स्य इति मन्मसे | मिथ्यैष व्यवसायेस्ते प्रकृतिस्त्वां नियोक्ष्यति ॥५९॥
Hindi Translation
जो तू अहंकार का आश्रय लेकर यह मान रहा है कि ‘मैं युद्ध नहीं करूंगा’, तेरा यह निश्चय मिथ्या है, क्योंकि तेरा स्वभाव तुझे जबरदस्ती युद्ध में लगा देगा ॥५९॥
English Translation
If you think, 'I will not fight,' taking shelter in egoism, your determination is false, for your nature will compel you to engage in battle.
Chapter 18 Moksha Sanyasa Yoga
Verse 60
Hindi Translation
हे कुत्ती पुत्र ! जिस कर्म को तू मोह के कारण करना नहीं चाहता, उसको भी अपने पूर्वकृत स्वाभाविक कर्म से बँधा हुआ परवश होकर करेगा ॥६०॥
English Translation
That action too which you are not willing to undertake through ignorance,—bound by your own duty born of your nature, you will helplessly perform. (60)
swipe Swipe to navigate
60 / 78