Chapter 2
Sankhya Yoga
Verse 16
Sanskrit
नास्तो विद्यते भावो नाभावो विद्यते सतः । उभयोः रिपृच्छतोऽन्तस्त्वन्योस्तत्त्वदर्शिभिः ॥१६॥
Hindi Translation
असत् वस्तु की तो सत्ता नहीं है और सत् का अभाव नहीं है। इस प्रकार इन दोनों को ही तत्त्वज्ञानी पुरुषों द्वारा देखा गया है ॥१६॥
English Translation
The unreal has no existence, and the real never ceases to be, the reality of both has thus been perceived by the seers of truth. (16)