Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 19
Sanskrit
य एनं वेत्ति हन्तारं यश्चैनं मन्यते हतम् | उभौ तो न विजानीतो नायं हन्ति न हन्यते || १८ ||
Hindi Translation
जो इस आत्मा को मारने वाला समझता है तथा जो इसको मारा मानता है, वे दोनों ही नहीं जानते; क्योंकि यह आत्मा वास्तव में न तो किसी को मारता है और न किसी के द्वारा मारा जाता है।
English Translation
All these bodies pertaining to the imperishable, indefinable and eternal soul are spoken of as perishable; therefore, Arjuna, fight.
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 20
Hindi Translation
यह आत्मा किसी काल में भी न तो जन्मता है और न मरता ही है तथा न यह उत्पन्न होकर फिर होने वाला ही है; क्योंकि यह अजन्मा, नित्य, सनातन और पुरातन है, शरीर के मारे जाने पर भी यह नहीं मारा जाता॥२०॥
English Translation
The soul is never born nor dies; nor does it become only after being born. For it is unborn, eternal, everlasting and ancient; even though the body is slain, the soul is not.
swipe Swipe to navigate
20 / 72