Chapter 2
Sankhya Yoga
Verse 27
Sanskrit
जातस्य हि ध्रुवो मृत्युर्ध्र्वं जन्म मृतस्य च । तस्मादपरिहार्येऽर्थं न त्वं शोचितुमर्हसि ॥२७॥
Hindi Translation
क्योंकि इस मान्यता के अनुसार जन्मे हुए की मृत्यु निश्चित है और मरे हुए का जन्म निश्चित है। इससे भी इस बिना उपाय वाले विषय में तू शोक करने के योग्य नहीं है॥२७॥
English Translation
For in that case death is certain for the born, and rebirth is inevitable for the dead. You should not, therefore, grieve over the inevitable.