Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 30
Sanskrit
देही नित्यवधोऽयं देहे सर्वस्य भारत | तस्मात्स्ववाणी भूतानि न त्वं शोचitumर्हसि ॥३०॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! यह आत्मा सब के शरीरों में सदा ही अवध्य है। इस कारण सम्पूर्ण प्राणियों के लिये तू शोक करने को योग्य नहीं है ॥३०॥
English Translation
Arjuna, this soul dwelling in the bodies of all can never be slain; therefore, you should not mourn for anyone. (30)
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 31
Hindi Translation
तथा अपने धर्म को देखकर भी तू भय करने योग्य नहीं है यानी तुझे भय नहीं करना चाहिये; क्योंकि क्षत्रिय के लिये धर्मयुक्त युद्ध से बढ़कर दूसरा कोई कल्याणकारी कर्तव्य नहीं है ॥३१॥
English Translation
Besides: considering your own duty too you should not waver; for there is nothing superior for a warrior than a righteous war. (31)
swipe Swipe to navigate
31 / 72