Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 39
Sanskrit
एषा तेऽभिहिता साख्ये बुद्धियोगे तिमिरान्धः | बुद्ध्या युक्तो यया पार्थ कर्मबन्धं प्रहस्यसि ॥३९॥
Hindi Translation
हे पार्थ! यह बुद्धि तेरे लिये ज्ञान योग के विषय में कही गयी और अब तू इसको कर्मयोग के विषय में सुन कि जिस बुद्धि से युक्त हुआ तू कर्मों के बन्धन को भलीभाँति त्याग देगा यानि सर्वथा नष्ट कर डालेगा ॥३९॥
English Translation
Arjuna, this attitude of mind has been declared to you in the knowledge yoga; now hear it in the karma yoga by which, being united with wisdom, you will thoroughly destroy the bondage of actions.
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 40
Hindi Translation
इस कर्मयोग में आरम्भ का अर्थात् बीज का नाश नहीं है और उलटा फलस्वरूप दोष भी नहीं है; बल्कि इस कर्मयोग रूप धर्म का थोड़ा सा भी साधन जन्म-रूप महान् भय से रक्षा कर लेता है ॥ ४० ॥
English Translation
In this path (of disinterested action) there is no loss of effort, nor is there fear of contrary result. Even a little practice of this discipline saves one from the terrible fear of birth and death.
swipe Swipe to navigate
40 / 72