Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 57
Sanskrit
य: सर्वत्रानभिस्नेहस्ततत्प्राप्य शुभाशुभम् | नाभिनन्दति न द्वेष्टि तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता ॥५७॥
Hindi Translation
जो पुरुष सर्वत्र स्नेहरहित हुआ उस-उस शुभ या अशुभ वस्तु को प्राप्त होकर न प्रसन्न होता है और न द्वेष करता है उसकी बुद्धि स्थिर है ॥५७॥
English Translation
He who is unattached to everything, and meeting with good and evil, neither rejoices nor recoils, his mind is stable.
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 58
Hindi Translation
जैसे कछुवा अपने सब अंगों को समेट लेता है, वैसे ही जिसने अपनी सब इन्द्रियों को हटा लिया है, उसकी बुद्धि स्थिर हो जाती है॥५८॥
English Translation
When like a tortoise, which draws in its limbs from all directions, he withdraws his senses from the sense-objects, his mind is (should be considered as) stable.
swipe Swipe to navigate
58 / 72