Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 67
Sanskrit
इन्द्रियाणां हि चरतां यन्मनोऽजु विधीयते । तदस्य हरति प्रज्ञां वायुनर्वविमावभस्मि ॥६७॥
Hindi Translation
क्योंकि जैसे जल में चलने वाली नाव को वायु हर लेती है, वैसे ही विषयों में विचरती हुई इन्द्रियों में से मन जिस इन्द्रिय के साथ रहता है वह एक ही इन्द्रिय इस अयुक्त पुरुष की बुद्धि को हर लेती है ॥६७॥
English Translation
As the wind carries away a boat upon the waters, even so of the senses moving among sense-objects, the one to which the mind is joined takes away his discrimination. (67)
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 68
Hindi Translation
इसलिए हे महाबाहो! जिस पुरुष की इन्द्रियाँ इन्द्रियों के विषयों से सब प्रकार निग्रह की हुई हैं, उसी की बुद्धि स्थिर है ॥६८॥
English Translation
Therefore, Arjuna, he whose senses are restrained in all respects from their objects, his intelligence is firmly established. (68)
swipe Swipe to navigate
68 / 72