Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 68
Sanskrit
तस्मादस्य महाबाहो निगृहीतानि सर्वशः । इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेषुस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता ॥६८॥
Hindi Translation
इसलिए हे महाबाहो! जिस पुरुष की इन्द्रियाँ इन्द्रियों के विषयों से सब प्रकार निग्रह की हुई हैं, उसी की बुद्धि स्थिर है ॥६८॥
English Translation
Therefore, Arjuna, he whose senses are restrained in all respects from their objects, his intelligence is firmly established. (68)
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 69
Hindi Translation
सम्पूर्ण प्राणियों के लिये जो रात्रि के समान है, उस नित्य ज्ञानरूप परमआनन्द की प्राप्ति में स्थितप्रज्ञ योगी जागता है और जिस नाशवान सांसारिक सुख की प्राप्ति में सब प्राणी जागते हैं, परमात्मा के तत्त्व को जानने वाले मुनि के लिये वह रात्रि के समान है॥ ६९॥
English Translation
That which is night to all beings, in that state (of Divine Knowledge and supreme Bliss) the God-realized Yogi keeps awake. And that (the ever-changing, transient worldly happiness) in which all beings keep awake is night to the seer. (69)
swipe Swipe to navigate
69 / 72