Chapter 2
Sankhya Yoga
Verse 68
Sanskrit
तस्मादस्य महाबाहो निगृहीतानि सर्वशः । इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेषुस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता ॥६८॥
Hindi Translation
इसलिए हे महाबाहो! जिस पुरुष की इन्द्रियाँ इन्द्रियों के विषयों से सब प्रकार निग्रह की हुई हैं, उसी की बुद्धि स्थिर है ॥६८॥
English Translation
Therefore, Arjuna, he whose senses are restrained in all respects from their objects, his intelligence is firmly established. (68)