Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 70
Sanskrit
आपूर्माणमचलप्रतिष्ठं समुद्रमापः प्रविशन्ति यद्वत् । तद्वत्त्वा यं प्रविशन्ति सर्वे स शान्तिमाप्नोति न कामकामी ॥७०॥
Hindi Translation
जैसे नाना नदियों के जल सब ओर से परिपूर्ण, अचल प्रतिष्ठा वाले, समुद्र में उसको विचलित न करते हुए ही समा जाते हैं, वैसे ही सब भोग जिस स्थितप्रज्ञ पुरुष में किसी प्रकार का विकार उत्पन्न किये बिना ही समा जाते हैं, वही पुरुष शान्ति को प्राप्त होता है, भोगों को चाहने वाला नहीं ॥७०॥
English Translation
As the waters of different rivers enter the ocean, which though full on all sides remains undisturbed, likewise he is whom all enjoyments merge themselves attains peace; not he who hankers after such enjoyments. (70)
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 71
Hindi Translation
वही शान्ति को प्राप्त होता है अर्थात वह शान्ति को प्राप्त है ।।७१।।
English Translation
He who has given up all desires, and moves free from attachment, egoism and thirst for enjoyment attains peace. (71)
swipe Swipe to navigate
71 / 72