Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 7
Sanskrit
कार्पण्यदोषपहतस्वभावः पृच्छामि त्वां धर्मसंमूढचेताः। यच्छ्रेयोऽस्मि तत्त्वं ज्ञात्वा तन्ने शिष्यस्तेऽहं शाधि मां त्वां प्रपन्नम्॥७॥
Hindi Translation
इसलिए कायरता रूप दोष से उपहत हुए स्वभाव वाला तथा धर्म के विषय में मोहित चित हुआ मैं आपसे पूछता हूँ कि जो साधन निश्चित कल्याण कारक हो, वह मेरे लिये कहिये; क्योंकि मैं आपका शिष्य हूँ, इसलिए आपके शरण हुए मुझको शिक्षा दीजिये॥७॥
English Translation
With my very being tainted by the vice of faint-heartedness and my mind puzzled with regard to duty, I am asking you. Tell me that which is decidedly good; I am Your disciple. Pray instruct me, who have put myself into Your hands.
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 8
Hindi Translation
क्योंकि भूमि में निःस्फुटक, धन-धान्य सम्पत्र राज्य और देवताओं के स्वामीपने को प्राप्त होकर भी मैं उस उपाय को नहीं देखता हूँ, जो मेरी इन्द्रियों के सुखाने वाले शोक को दूर कर सके॥८॥
English Translation
For I do not see that which can remove the sorrow of my senses, even after gaining the kingdom on this earth, the wealth of the earth, and the lordship of the gods.
swipe Swipe to navigate
8 / 72