Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 8
Sanskrit
न हि प्रपश्यामि ममापुत्रधर्म्छोकमश्छोणमिन्द्रियाणाम्। अवाप्य भूमावसपलमृदं राज्यं सुराणामपि चाधिपत्यम्॥८॥
Hindi Translation
क्योंकि भूमि में निःस्फुटक, धन-धान्य सम्पत्र राज्य और देवताओं के स्वामीपने को प्राप्त होकर भी मैं उस उपाय को नहीं देखता हूँ, जो मेरी इन्द्रियों के सुखाने वाले शोक को दूर कर सके॥८॥
English Translation
For I do not see that which can remove the sorrow of my senses, even after gaining the kingdom on this earth, the wealth of the earth, and the lordship of the gods.
Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 9
Hindi Translation
सज्जय बोले—हे राजन! निःश्रा को जीतने वाले अर्जुन अन्तर्मी श्रीकृष्ण महाराज के प्रति इस प्रकार कहकर फिर श्रीगोविन्द भगवान् से 'युद्ध नहीं करूँगा' यह स्पष्ट कहकर चुप हो गये ॥६॥
English Translation
Sañjaya said: O king, having thus spoken to Sri Krsna, Arjuna again said to Him, “I will not fight,” and became silent.
swipe Swipe to navigate
9 / 72