Chapter 3
Karma Yoga
Verse 12
Sanskrit
इष्टान्भोगान्देवा दास्यन्ते यज्ञभाविताः। तेर्दत्तानप्रदायैथो यो भुक्ते स्तेन एव सः॥१२॥
Hindi Translation
यज्ञ के द्वारा बढ़ाये हुए देवता तुम लोगों को बिना माँगे ही इच्छित भोग निश्चित ही देते रहेंगे। इस प्रकार उन देवताओं के द्वारा दिये हुए भोगों को जो पुरुष उनको बिना दिये स्वयं भोगता है, वह चोर ही है॥१२॥
English Translation
Fostered by sacrifice, the gods will surely bestow on you unasked all the desired enjoyments. He who enjoys the gifts bestowed by them, without giving them in return, is undoubtedly a thief.