Chapter 3 Karma Yoga
Verse 13
Sanskrit
यज्ञशिष्टाशिनः सन्तो मुच्यन्ते सर्वकिल्बिषेः। भुज्यते ते त्वयं पापा ये पचन्यात्मकारणात्॥१३॥
Hindi Translation
यज्ञ से बचे हुए अन्न को खाने वाले श्रेष्ठ पुरुष सब पापों से मुक्त हो जाते हैं और जो पापी लोग अपना शरीर पोषण करने के लिये ही अन्न पकाते हैं, वे तो पाप को खाते हैं॥१३॥
English Translation
The men who eat the remnants of sacrifices are freed from all sins; but those who cook food only for their own body’s nourishment eat sin.
Chapter 3 Karma Yoga
Verse 14
Hindi Translation
सम्पूर्ण प्राणी अन्न से उत्पन्न होते हैं, अन्न की उत्पत्ति वर्षा से होती है, वर्षा यज्ञ से होती है।
English Translation
All beings are evolved from food; production of food is dependent on rain; rain ensues from sacrifice.
swipe Swipe to navigate
14 / 43