Chapter 3
Karma Yoga
Verse 19
Sanskrit
तस्मादसक्तः सततं कार्यं कर्म समाचर। असक्तो ह्याचरन्कर्म परमाप्नोति पूरुषः॥१९॥
Hindi Translation
इसलिए तू निरंतर आसक्ति से रहित होकर सदा कर्तव्य कर्म को भलीभाँति करता रह। क्योंकि आसक्ति से रहित होकर कर्म करता हुआ मनुष्य परमात्मा को प्राप्त हो जाता है॥१९॥
English Translation
Therefore, go on efficiently doing your duty without attachment. Doing work without attachment man attains the Supreme. (19)