Chapter 3
Karma Yoga
Verse 30
Sanskrit
मयि सर्वाणि कर्माणि संन्यस्याध्यात्मचेतसा । निराशीरनिर्ममो भूत्वा युध्यस्व विगतज्वरः ॥३०॥
Hindi Translation
मुझ अन्तर्मी परमात्मा में लगे हुए चित द्वारा सम्पूर्ण कर्मों को मुझ में अर्पण करके आशारहित, ममतारहित और सन्तापरहित होकर युद्ध कर ॥३०॥
English Translation
Therefore, dedicating all actions to Me with your mind fixed on Me, the Self of all freed from hope and the feeling of meum and cured of mental fever, fight. (30)