Chapter 3
Karma Yoga
Verse 32
Sanskrit
ये तेषद्भयसूयन्तो नानुतिष्ठन्ति मे मतम्। सर्वज्ञानविमूढास्तांविद्धि नष्टानचेतसः॥३२॥
Hindi Translation
परंतु जो मनुष्य मुझ में दोषारोपण करते हुए मेरे इस मत के अनुसार नहीं चलते हैं, उन मूर्खों को तू सम्पूर्ण ज्ञानों में मोहित और नष्ट हुए ही समझ।॥३२॥
English Translation
They, however, who, finding fault with this teaching of Mine, do not follow it, take those fools to be deluded in the matter of all knowledge, and lost.