Chapter 3 Karma Yoga
Verse 33
Sanskrit
सदृष्टो चेष्टते स्वस्यः प्रकृतोज्जानवानपि। प्रकृतिं यान्ति भूतानि नियताः किं करिष्यति॥३३॥
Hindi Translation
सभी प्राणी प्रकृति को प्राप्त होते हैं अर्थात अपने स्वभाव से परवश हुए कर्म करते हैं, ज्ञानवान भी अपनी प्रकृति के अनुसार चेष्टा करता है। फिर इसमें किसी का हठ क्या करेगा॥३३॥
English Translation
All living creatures follow their tendencies; even the wise man acts according to the nature he has acquired. What can stubbornness do?
Chapter 3 Karma Yoga
Verse 34
Hindi Translation
इन्द्रिय-इन्द्रिय के अर्थ में अर्थात् प्रत्येक इन्द्रिय के विषय में राग और द्वेष छिपे हुए स्थित हैं, मनुष्य को उन दोनों के वश में नहीं होना चाहिये, क्योंकि वे दोनों ही इसके कल्याण मार्ग में विघ्न करने वाले महान् शत्रु हैं ॥ ३४ ॥
English Translation
Attraction and repulsion are rooted in all sense-objects. Man should never allow himself to be swayed by them, because they are the two principal enemies standing in the way of his redemption.
swipe Swipe to navigate
34 / 43