Chapter 3 Karma Yoga
Verse 41
Sanskrit
तस्मात्त्वमिन्द्रियाण्यादौ नियम्य भरतर्षभ | पापमां प्रजहि हेनं ज्ञानविज्ञाननाशनम् ॥४१॥
Hindi Translation
इसलिए हे अर्जुन! तू पहले इन्द्रियों को वश में करके इस ज्ञान और विज्ञान का नाश करने वाले महान पापी काम को अवश्य ही बलपूर्वक मार डाल ॥४१॥
English Translation
Therefore, Arjuna, you must first control your senses; and then kill this evil thing which obstructs Jñāna (Knowledge of the Absolute or Nirguna Brahma) and vijñāna (Knowledge of Sakar Brahma or manifest Divinity). (41)
Chapter 3 Karma Yoga
Verse 42
Hindi Translation
इन्द्रियौं को स्थूल शरीर से परे यानि श्रेष्ठ, बलवान् और सूक्ष्म कहते हैं; इन इन्द्रियों से परे मन है, मन से भी परे बुद्धि है और जो बुद्धि से भी अन्न्यन्त परे है वह आत्मा है।
English Translation
The senses are said to be greater than the body; but greater than the senses is the mind. Greater than the mind is the intellect; and what is greater than the intellect is he (the Self).
swipe Swipe to navigate
42 / 43