Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 15
Sanskrit
एवं ज्ञात्वा कृतं कर्म पूर्वैरपि मुमुक्षुभिः । कुरु कर्मैव तस्मात् पूर्वेः पूर्वतरं कृतम् ॥१५॥
Hindi Translation
पूर्वकाल के मुमुक्षुओं ने भी इस प्रकार जानकर ही कर्म किये हैं। इसलिए तू भी पूर्वजों द्वारा सदा से किये जाने वाले कर्मों को ही कर ॥१५॥
English Translation
Having known thus, action was performed even by the ancient seekers for liberation;
Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 16
Hindi Translation
कर्म क्या है? और अकर्म क्या है? – इस प्रकार इसका निर्णय करने में बुद्धिमान् पुरुष भी मोहित हो जाते हैं। इसलिए वह कर्मतत्त्व में तुझे भलीभाँति समझाकर कहूँगा, जिसे जानकर तू अशुभ से अर्थात् कर्मबन्धन से मुक्त हो जायेगा॥१६॥
English Translation
What is action and what is inaction? Even men of intelligence are puzzled over this question. Therefore, I shall expound to you the truth about action, knowing which you will be freed from its evil effect (binding nature).
swipe Swipe to navigate
16 / 42