Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 19
Sanskrit
यस्म सर्वे समारम्भाः कामसंकल्पवर्जिताः | ज्ञानिनिदधकर्माणं तमाहुः पण्डितं बुधाः || १९ ||
Hindi Translation
जिसके सम्पूर्ण शास्त्रसम्मत कर्म बिना कामना और संकल्प के होते हैं तथा जिसके समस्त कर्म ज्ञानरूप अग्नि के द्वारा भस्म हो गये हैं, उस महापुरुष को ज्ञानीजन भी पण्डित कहते हैं || १९ ||
English Translation
Even the wise call him a sage, whose undertaking are all free from desire and thoughts of the world, and whose actions are burnt up by the fire of wisdom. (19)
Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 20
Hindi Translation
जो पुरुष समस्त कर्मों में और उनके फल में आसक्ति का सर्वथा त्याग करके संसार के आश्रय से रहित हो गया है और परमात्मा में नित्यतृप्त है, वह कर्मों में भलीभाँति बर्तता हुआ भी वास्तव में कुछ भी नहीं करता || २० ||
English Translation
He who, having totally given up attachment to actions and their fruit, no longer depends on the world, and is ever satisfied, does nothing at all, though fully engaged in action. (20)
swipe Swipe to navigate
20 / 42