Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 22
Sanskrit
यदृच्छालाभसंतुष्टो दन्दातीतो विमत्सरः | समः सिद्धावसिद्धो च कृत्वापि न निवर्तते || २२ ||
Hindi Translation
जिसमें ईर्ष्या का सर्वथा अभाव हो गया है, जो हर्ष-शोक आदि दन्द्रों से सर्वथा अतीत हो गया है—ऐसा सिद्ध और असिद्धि में सम रहने वाला कर्मयोगी कर्म करता हुआ भी उनसे नहीं बँधता।
English Translation
The Karmayogi, who is contented with whatever is got unsought, is free from jealousy and has transcended all pairs of opposites (like joy and grief), and is balanced in success and failure, is not bound by his action. (22)
Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 23
Hindi Translation
जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गयी है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है—ऐसे केवल यज्ञ सम्पादन के लिये कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं।
English Translation
All his actions melt away, who is free from attachment, whose mind is established in knowledge, and who performs actions for the sake of sacrifice. (23)
swipe Swipe to navigate
23 / 42