Chapter 4
Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 32
Sanskrit
एवं बहुविध यज्ञ वितत्ता ब्रह्मणे मुखे। कर्मजानिन्द्रिः तान्सर्वानिवं ज्ञात्वा विमोक्ष्यसे॥३२॥
Hindi Translation
इसी प्रकार और भी बहुत तरह के यज्ञ वेद की वाणी में विस्तार से कहे गये हैं। उन सब को तू मन, इन्द्रिय और शरीर की क्रिया द्वारा सम्पन्न होने वाले जान, इस प्रकार तत्व से जानकर उनके अनुष्ठान द्वारा तू कर्मबन्धन से सर्वथा मुक्त हो जायेगा॥३२॥
English Translation
Many such forms of sacrifice have been set forth in detail through the mouth of the Vedas. Knowing all these as actions of the mind, senses, and body, you shall be freed from all bondage of actions by performing them.