Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 41
Sanskrit
योगसंन्यस्तकर्माणं ज्ञानसिद्धरसंशयम् | आत्मवत्त्वं न कर्माणि निवधन्ति धनंजय ॥४१॥
Hindi Translation
हे धनंजय! जिसने कर्मयोग की विधि से समस्त कर्मों का परमात्मा में अर्पण कर दिया है और जिसने विवेक द्वारा समस्त संशयों का नाश कर दिया है, ऐसे वश में किये हुए अन्तःकरण वाले पुरुष को कर्म नहीं बाँधते ॥४१॥
English Translation
Arjuna, actions do not bind him who has dedicated all his actions to God according to the spirit of Karmayoga, whose doubts have been torn to shreds by wisdom, and who is self-possessed.
Chapter 4 Gyana Karma Sanyasa Yoga
Verse 42
Hindi Translation
इसलिए हे भरतवंशी अर्जुन! तू हृदय में स्थित इस अज्ञानजनित अपने संशय का विवेक ज्ञान रूप तलवार द्वारा छेदन करके समत्वरूप कर्मयोग में स्थित हो जा और युद्ध के लिये खड़ा हो जा ॥४२॥
English Translation
Therefore, Arjuna, slashing to pieces, with the sword of wisdom, the doubt born of ignorance in your heart, stand firm in the yoga of equanimity and prepare for battle, O Bharata.
swipe Swipe to navigate
42 / 42