Chapter 5
Karma Sanyasa Yoga
Verse 23
Sanskrit
शक्नोतीहैव यः सोढुं प्राक्शरीरविमोक्षणात् । कामक्रोधोद्भवं वेगं स युक्तः स सुखी नरः ॥२३॥
Hindi Translation
जो साधक इस मनुष्य शरीर में, शरीर का नाश होने से पहले- पहले ही काम-क्रोध से उत्पन्न होने वाले वेग को सहन करने में समर्थ हो जाता है, वही पुरुष योगी है और वही सुखी है॥२३॥
English Translation
He who is able to endure the force of desire and anger born of the mind before the destruction of the body, he is a yogi and he is happy.