Chapter 6
Dhyana Yoga
Verse 22
Sanskrit
यं लब्ध्वा चापरं लाभं मन्यते नाधिकं ततः । यस्मिन्नस्थितो न दुःखेन गुरुणापि विचाल्यते ॥२२॥
Hindi Translation
परमात्मा की प्राप्तिरूप जिस लाभ को प्राप्त होकर उससे अधिक दूसरा कुछ भी लाभ नहीं मानता और परमात्म प्राप्ति रूप जिस अवस्था में स्थित योगी बड़े भारी दुःख से भी चलायमान नहीं होता; ॥२२॥
English Translation
And having obtained which he does not reckon any other gain as greater than that, and established in which he is not shaken even by the heaviest of sorrows. (22)