Chapter 6 Dhyana Yoga
Verse 24
Sanskrit
संकल्पप्रभावान्कामान्सत्यक्त्वा सर्वानशेषतः | मनसेवेन्द्रियग्रामं विनियम्य समन्ततः || २४ ||
Hindi Translation
संकल्प से उत्पन्न होने वाली सम्पूर्ण कामनाओं को निःशेष रूप से त्याग कर और मन के द्वारा इन्द्रियों के समुदाय को सभी ओर से भलीभाँति रोककर— २४
English Translation
Completely renouncing all desires arising from thoughts of the world, and fully restraining the whole pack of the senses from all sides by the time. (24)
Chapter 6 Dhyana Yoga
Verse 25
Hindi Translation
क्रम-क्रम से अभ्यास करता हुआ उपरति को प्राप्त हो तथा धैर्य युक्त बुद्धि के द्वारा मन को परमात्मा में स्थित करके परमात्मा के सिवा और कुछ भी चिन्तन न करे। २५
English Translation
Gradually, with the mind fixed on the Supreme, and with firm determination, one should not think of anything else. (25)
swipe Swipe to navigate
25 / 47