Chapter 6
Dhyana Yoga
Verse 3
Sanskrit
आरुरुक्षोर्मुनियोगं कर्म कारणमुच्यते। योगासक्तः तस्यैव शमः कारणमुच्यते॥३॥
Hindi Translation
योग में आसक्त होने की इच्छा वाले मननशील पुरुष के लिये योग की प्राप्ति में निःकाम भाव से कर्म करना ही हेतु कहा जाता है और योगासक्त हो जाने पर उस योगासक्त पुरुष का जो सर्वसंकल्पों का अभाव है वही कल्याण में हेतु कहा जाता है॥३॥
English Translation
To the contemplative soul who desires to ascend to Yoga, action is said to be the cause; to him who is attached to Yoga, peace is said to be the cause. (3)