Chapter 7
Gyana Vigyana Yoga
Verse 10
Sanskrit
बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम् | बुद्धिर्बुद्धिमतान्ममस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्॥१०॥
Hindi Translation
हे अर्जुन ! तू सम्पूर्ण भूतों का सनातन बीज मुझ को ही जान | मैं बुद्धिमानों की बुद्धि और तेजस्वियों का तेज हूँ || १० ||
English Translation
Arjuna, know Me the eternal seed of all beings. I am the intelligence of the intelligent; the glory of the glorious am I. (10)