Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 13
Sanskrit
त्रिभिर्गुणमयेभिरेषिभः सर्वमिदं जगत् । मोहितं नाभिजानाति मामेषः परमव्ययम् ॥१३॥
Hindi Translation
गुणों के कार्यरूप सात्त्विक, राजस और तामस—इन तीनों प्रकार के भावों से यह सब संसार—प्राणी-समुदाय मोहित हो रहा है, इसीलिये इन तीनों गुणों से परे मुझ अविनाशी को नहीं जानता ॥१३॥
English Translation
The whole of this creation is deluded by these objects evolved from the three modes of Prakrti-Sattva, Rajas and Tamas; that is why the world fails to recognize Me, standing apart from these and imperishable.
Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 14
Hindi Translation
क्योंकि यह अलौकिक अर्थात् अति अद्भुत त्रिगुणमयी मेरी माया बड़ी दुरत्तर है; परंतु जो पुरुष केवल मुझको ही निरन्तर भजते हैं वे इस माया को उल्लंघन कर जाते हैं अर्थात् संसार से तर जाते हैं ॥१४॥
English Translation
This divine energy of Mine, consisting of the three modes of material nature, is difficult to overcome. But those who have surrendered unto Me alone can cross beyond it.
swipe Swipe to navigate
14 / 30