Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 22
Sanskrit
स तया श्रद्धया युक्तस्तस्याराधनमीहते । लभते च ततः कामान्मयैव विहितान्हि तान् ॥२२॥
Hindi Translation
वह पुरुष उस श्रद्धा से युक्त होकर उस देवता का पूजन करता है और उस देवता से मेरे द्वारा ही विधान किये हुए उन इच्छित भोगों को निःसन्देह प्राप्त करता है ॥२२॥
English Translation
Endowed with such faith he worship that particular deity and obtains through him without doubt his desired enjoyments as ordained by Myself.
Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 23
Hindi Translation
परंतु उन अल्प बुद्धिवालों का वह फल नाशवानु है तथा वे देवताओं को पूजने वाले देवताओं को प्राप्त होते हैं और मेरे भक्त चाहे जैसे ही भजें, अन्त में वे मुझ को ही प्राप्त होते हैं ॥२३॥
English Translation
But the results of their worship are limited and perishable; those who worship the gods go to the gods, but My devotees ultimately come to Me.
swipe Swipe to navigate
23 / 30