Chapter 7
Gyana Vigyana Yoga
Verse 23
Sanskrit
अन्तवस्तु फलं तेषां तद्भवत्यल्पमेधसाम् । देवान्देवयजो यान्ति मद्भक्ता यान्ति मामपि ॥२३॥
Hindi Translation
परंतु उन अल्प बुद्धिवालों का वह फल नाशवानु है तथा वे देवताओं को पूजने वाले देवताओं को प्राप्त होते हैं और मेरे भक्त चाहे जैसे ही भजें, अन्त में वे मुझ को ही प्राप्त होते हैं ॥२३॥
English Translation
But the results of their worship are limited and perishable; those who worship the gods go to the gods, but My devotees ultimately come to Me.