Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 28
Sanskrit
येषां त्वन्तगतं पापं जनानां पुण्यकर्मणाम् । ते दन्द्मोहनिर्मुक्ता भजन्ते मां दृढव्रताः ॥२८॥
Hindi Translation
परंतु निःकाम भाव से श्रेष्ठ कर्मों का आचरण करने वाले जिन पुरुषों का पाप नष्ट हो गया है, वे राग-द्वेषजनित दन्द्द्रूप मोह से मुक्त दृढनिश्चयी भक्त मुझ को सब प्रकार से भजते हैं ॥२८॥
English Translation
But those who have their sins destroyed by performing the best actions without attachment, they, freed from delusion born of desire and hatred, worship Me with firm determination.
Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 29
Hindi Translation
जो पुरुष जरा और मृत्यु से मुक्त होने के लिये मेरा आश्रय लेते हैं, वे सम्पूर्ण ब्रह्म को, सम्पूर्ण अध्यात्म को और सम्पूर्ण कर्म को जानते हैं ॥२९॥
English Translation
They who, having taken refuge in Me, strive for deliverance from old age and death know Brahma (the Absolute), the whole Adhyatma (the totality of Jivas or embodied souls), and the entire field of Karma (action). (7.29)
swipe Swipe to navigate
29 / 30