Chapter 8 Aksara Brahma Yoga
Verse 2
Sanskrit
अधियज्ञः कः तत्र देहेऽस्मिन् मधुसूदन । प्रयाणकाले च कः ज्ञेयोऽसि नियतात्मभिः ॥२॥
Hindi Translation
हे मधुसूदन! यहाँ अधियज्ञ कौन है? और वह इस शरीर में कैसे है? तथा युक्तचित्त वाले पुरुषों द्वारा अन्त समय में आप किस प्रकार जानने में आते हैं ॥२॥
English Translation
Krsna, who is Adhiyajña here and how does he dwell in the body? And how are You to be realized at the time of death by those of steadfast mind?
Chapter 8 Aksara Brahma Yoga
Verse 3
Hindi Translation
श्रीभगवान ने कहा—परम अक्षर 'ब्रह्म' है, अपना स्वरूप अर्थात् जीवात्मा 'अध्यात्म' नाम से कहा जाता है तथा भूतों के भाव को उत्पन्न करने वाला जो त्याग है, वह 'कर्म' नाम से कहा गया है ॥३॥
English Translation
Sri Bhagavan said: The supreme Indestructible is Brahma; one’s own self (the individual soul) is called Adhyatma; and the cause of the origin of beings is called Karma.
swipe Swipe to navigate
3 / 28