Chapter 9
Raja Vidya Raja Guhya Yoga
Verse 20
Sanskrit
त्रैविद्यां मां सोमपाः पूतपापा यज्ञैरिष्ट्वा स्वर्गं प्रार्थयन्ते। ते पुण्यमासाध्य सुरेन्द्रलोकमश्नुन्ति दिव्यान्दिवि देवभोगान्॥२०॥
Hindi Translation
तीनों वेदों में विधान किये हुए सकाम कर्मों को करने वाले, सोमरस को पीने वाले, पाप रहित पुरुष मुझको यज्ञों के द्वारा पूजकर स्वर्ग की प्राप्ति चाहते हैं; वे पुरुष अपने पुण्यों के फलरूप स्वर्गलोक को प्राप्त होकर स्वर्ग में दिव्य देवताओं के भोगों को भोगते हैं॥२०॥
English Translation
Those who perform sacrifices with faith, drinking soma and free from sin, desire to reach heaven by worshiping Me. They attain the world of the gods and enjoy divine pleasures there.